अल्मोड़ा : मेडिकल कॉलेज में गुपचुप तरीके से भर्ती पर हंगामा

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

अल्मोड़ा। मेडिकल कालेज में नर्सिंग स्टाफ समेत तमाम पदों पर एक आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा बिना विज्ञापन के गुपचुप तरीके से भर्ती करवाने पर हंगामा हो गया, जिसके चलते एजेंसी को भर्ती टालनी पड़ी। भर्ती को लेकर दिल्ली, हल्द्वानी, बागेश्वर समेत तमाम जिलों से पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। यहां नगर के एक निजी होटल में टीडीएस मैनेजमेंट कंसल्टेंट एजेंसी ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ, टेक्निकल असिस्टेंट, डाटा एंट्री समेत तमाम पदों के लिए भर्ती का आयोजन कराया था।

मेडिकल कॉलेज में गुपचुप तरीके से भर्ती पर हंगामा

इसमें दिल्ली, हल्द्वानी, नैनीताल, बागेश्वर सहित कई जिलों से सैकड़ो की संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे। यहां गुपचुप तरीके से हो रही भर्ती को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। अभ्यर्थियों के हंगामे के बीच प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि एजेंसी बिना विज्ञप्ति के भर्ती आयोजित करा रही है।

मौके पर पहुंचे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एजेंसी को फटकार लगाते हुए विज्ञप्ति निकालने के बाद ही भर्ती कराने के निर्देश दिए, जिससे साक्षात्कार के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों को बिना इन्टरव्यू दिये वापस लौटना पड़ा। टीडीएस मैनेजमेंट कंसल्टेंसी एजेंसी के संचालक पीयूष काला ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में नर्सिग स्टाफ की भर्ती को लेकर उनका अनुबंध हुआ है। उसी के आधार पर यह भर्तियां की जा रही हैं।

जल्द ही विज्ञप्ति निकालकर यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि शासन द्वारा विभिन्न मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ की भर्ती के लिए इस एजेंसी को ठेका मिला हुआ है। फिलहाल अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की तरफ से स्टाफ की कोई डिमांड नहीं की गई है। डिमांड देने के बाद ही एजेंसी कर्मचारी मुहैया कराएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें