#MeToo मामले में अभिनेता आलोक नाथ को मिली अग्रिम जमानत

मुम्बई  । फिल्म राइटर-प्रोड्यूसर विंता नंदा दुष्कर्म मामले में मुम्बई के डिंडोशी कोर्ट ने अभिनेता आलोक नाथ को अग्रिम जमानत दे दी है। आलोक नाथ की अग्रमि जमानत याचिका पर कोर्ट ने 26 दिसम्बर को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। आलोक नाथ के वकील ने 13 दिसम्बर को जमानत याचिका दायर की थी। उनके वकील ने विंता नंदा के सभी आरोपों को गलत बताया।

नंदा ने मी-टू कैंपेन के तहत आरोप लगाया था कि 19 साल पहले आलोक नाथ ने उनके साथ दुष्कर्म किया था। विन्ता ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘‘इस अभिनेता ने एक बार मुझे अपने घर पार्टी में बुलाया था। पार्टी में मैंने जो पीया, उसमें कुछ मिलाया गया था। रात 02 बजे मुझे अजीब-सा महसूस हुआ और मैं वहां से निकल गई। किसी ने मुझे घर तक छोड़ने की बात नहीं कही। मैं पैदल घर के लिए निकल पड़ी।

रास्ते में मुझे वो मिला। वो अपनी कार में था और उसने मुझसे कार में बैठने को कहा। उसने कहा कि वो मुझे घर छोड़ देगा। मैंने उस पर भरोसा किया और कार में बैठ गई। मुझे याद है कि उसने मेरे मुंह में जबर्दस्ती शराब डाली और जब मुझे होश आया तो मुझे बहुत दर्द हो रहा था। मेरे ही घर में मेरा दुष्कर्म किया गया था। दुष्कर्म करने वाला यह शख्स आज बड़ा अभिनेता है। उसे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का सबसे ‘संस्कारी’ व्यक्ति कहा जाता है।’’ हालांकि, नंदा के इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए आलोक नाथ ने उन पर मानहानि का केस दायर किया था। पुलिस ने आलोक नाथ के खिलाफ 21 नवम्बर को मामला दर्ज किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें