अम्बेडकरनगर: परिजनों का आरोप पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, दो सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। बेवाना थाना क्षेत्र के बेवाना बाजार में बहन के यहां रिश्तेदारी में आए एक युवक प्रवेश कुमार की मौत के बाद परिजनों व लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों का आरोप है की दो पक्षों में झगड़ा हो रहा था झगड़े के बाद पहुंची पुलिस ने बहन के यहां आए भाई की पिटाई कर दिया। भाई की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्साको ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ दो आरोपी सिपाहियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पूरे मामले में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बेवाना थाना क्षेत्र के बेवाना बाजार में बुधवार शाम को दो पक्षों में झगड़ा चल रहा था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। परिजनों का आरोप है कि झगड़े के दौरान वहां से गुजर रहे प्रवेश कुमार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सोनगांव का रहने वाला था और अपनी बहन के घर गया था। उसको पुलिस ने घर के सामने पकड़कर पीटने लगी।

पुलिस की पिटाई से युवक प्रवेश की हालत गंभीर हो गई जिसे जिला अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार की सुबह परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। मृतक की बहन का आरोप है कि झगड़ा दो पक्षों में हो रहा था मेरे भाई का उससे कोई मतलब नहीं था। पूरे मामले की जानकारी मिलते ही डीएम एसपी ने जिला सर पहुंचे और मृतक परिजनों से बात किया। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए शव देने से इनकार कर दिया और आरोपी दोनों सिपाहियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

इसी बीच भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा दोनों सिपाही अरविंद कुमार और मिथलेश यादव के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर परिजनों को मुकदमे की काफी दी गई उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है। डीएम ने बताया कि रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी। 100 की पोस्टमार्टम के दौरान परिजन देर शाम तक पोस्टमार्टम हाउस पर जमे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें