
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के सिकरोड़ा गांव के पास दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर जबरदस्त हादसा हुआ है। हादसा इतना जबरदस्त था कि कैंटर की टक्कर से एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए । एंबुलेंस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। दोनों गाड़ियों में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां तीनो की हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। चश्मदीदों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दिल्ली की तरफ से आ रही एक एंबुलेंस जोकि बिजनौर जानी थी । वही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोंग साइड रास्ता भटक जाने की वजह से रॉन्ग साइड आ रही थी। तभी मेरठ की तरफ से आ रही एक मिनी ट्रक ने रात का अंधेरा होने के चलते एंबुलेंस में जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए और दोनों गाड़ियों में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई । राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां एंबुलेंस चालक 36 वर्षीय राकेश निवासी रुड़की हरिद्वार की मौत हो गई और दोनों गाड़ियों में सवार 3 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। एसएचओ रविंद्र चंद्र पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि एंबुलेंस और मिनी ट्रक की टक्कर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों में घायल चार लोगों को गाजियाबाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 36 वर्षीय राकेश नामक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है । फिलहाल दोनों गाड़ियों को क्रेन की सहायता से रोड से साइड में करा दिया गया है। हालांकि एंबुलेंस के रोंग साइड होने की वजह से और मेरठ की तरफ से आ रहे मिनी ट्रक की जोरदार टक्कर से हादसा होना बताया जा रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।