
2 किलो 650 ग्राम स्मैक, 4 किलो 150 ग्राम डोडा (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत लगभग 02 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक) के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
अमेठी(ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी मुसाफिर खाना, प्रभारी निरीक्षक व उनकी पुलिस टीम को मिली एक बड़ी सफलता का खुलासा करते हुए बताया कि जिले में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में “नशा मुक्त अमेठी अभियान के अन्तर्गत” सोमवार को प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी थाना जगदीशपुर मय पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्त जोखन सिंह व गौतम सिंह पुत्रगण स्व0 राजेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम मंगौली थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को ग्राम मंगौली से 11 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया ।
सूचना पर मौके पर ही पहुंचे क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना मनोज कुमार यादव द्वारा तलाशी लेने पर अभियुक्त जोखन सिंह के कब्जे से 2 किलो 650 ग्राम स्मैक जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत लगभग 02 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक है, बिक्री में प्रयुक्त की जाने वाली 450 ग्राम काली पीली पन्नी तथा अभियुक्त गौतम सिंह के कब्जे से 4 किलो 150 ग्राम डोडा बरामद हुआ । पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि यह माल बाराबंकी से लाते है और जगदीशपुर के आस पास क्षेत्रों में बेचते हैं ।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने पुलिस टीम को 25 हज़ार का पुरस्कार देने की घोषणा की। साथ ही यह बताया कि पंचायत चुनाव के दृष्टिकोण से आगे भी अपराधियों की धर पकड़, अवैध शराब के कारोबार और अवैध असलहों के कारोबारियों पर पुलिस पैनी निगाह रख रही है और ऐसे धंधों में लगे और क्रियाशील आपराधिक लोग पंचायत चुनाव के पूर्व जेल के अंदर होंगे। प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार, अर्पित कपूर व गुरमीत सिंह मौजूद रहे।










