Amitabh Bachchan ने अभी तक नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन, बताई इसके पीछे की वजह

कोरोना काल में पहले तो लोग कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब जब वैक्सीन आ गया है तो कुछ लोग ऐसे भी है जो कि वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते है. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की जो की कोरोना के वैक्सीन को अभी नहीं लगवाना चाहते हैं.

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने रविवार को संकेत दिया कि वह आंख की सर्जरी से ठीक होने के बाद जल्द ही कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाएंगे. दरअसल, इस महीने 78 वर्षीय अभिनेता ने अपनी आंख की सर्जरी के बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि वह धीरे-धीरे और कठिनाई से ठीक हो रहे हैं. पिछले सप्ताह बच्चन की दूसरी आंख की सर्जरी हुई थी.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और अपनी आगामी फिल्म “चेहरे” के बारे में बताया. उन्होंने लिखा, “वायरस के एक और प्रकार का भय सता रहा है. टीका अनिवार्य हो गया है और जल्दी ही मुझे भी कतार में लगना होगा. जैसे ही आंख ठीक होती है… तब तक दुनिया अजीब है.”

मनोरंजन जगत के कई सितारों ने अब तक कोविड 19 की वैक्सीन लगवा ली है. इनमें शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, जितेंद्र जैसे नाम शामिल हैं. साउथ सिनेमा की बात करें तो कमल हासन, नागार्जुन, मोहन लाल ने भी टीका लगवाया है.

खबरें और भी हैं...