अमरोहा: पुलिस मुठभेड़ में कांस्टेबल शहीद, हिस्ट्रीशीटर ढेर, सीएम ने दी 50 लाख की आर्थिक मदद

अमरोहा।  उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के मंडी धनौरा क्षेत्र में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में सिपाही हर्ष कुमार शहीद हो गया जबकि घायल हिस्ट्रीशीटर की भी अस्पताल में मृत्यु हो गई ।  मुरादाबाद जोन के पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार देर शाम मंडी धनौरा थाने की पुलिस इलाके में गश्त पर जा रही थी।

चेकिंग के दौरान इंद्रपुर गांव में मंगला निवासी हिस्ट्रीशीटर शिव अवतार उर्फ सीबीया के साथ नलकूप के पास मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। इस घटना में सिपाही हर्ष कुमार के सीने में गोली लगी और उपचार के लिए उसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।

अमरोहा पुलिस

शहीद कांस्टेबल मूलरूप से हाथरस कोतवाली क्षेत्र के श्याम नगर का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से गंभीर रुप से घायल बदमाश शिव अवतार उर्फ सीबीया को अमरोहा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी भी मौत गई। उन्होंने बताया कि बदमाश का एक साथी फरार हो गया,जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। बदमाश के पास से हथियार मिला है.

हिस्ट्रीशीटर शिव अवतार यादव

एसपी अमरोहा विपिन ताडा के अनुसार, पुलिस महानिदेशक के आदेश पर हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया जा रहा है। इसी क्रम में बछराऊं थाने के दो दरोगा और चार कांस्टेबल रविवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे गांव इंद्रपुर में हिस्ट्रीशीटर शिव अवतार यादव के सत्यापन के लिए इंदरपुर गए थे। वह अपने घर में नहीं मिला। बताया गया कि वह अपने खेत में गया है। पुलिस की टीम बताए गए स्थान पर गन्ने के खेत के करीब पहुंची तो शिव अवतार ने फायर झोंक दिया। गोली पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल हर्ष चौधरी के सीने में लगी, वह वहीं गिर गए।

मृतक सिपाही हर्ष चौधरी और उनकी गर्भवती पत्नी

हर्ष चौधरी हाथरस के श्यामनगर निवासी थे। वह 2016 के बैच में भर्ती हुए थे। उनकी शादी को डेढ़ साल हुए थे। बछराऊं में ही उसकी पत्नी और माता-पिता उसके साथ रहते थे। उसकी पत्नी पांच माह की गर्भवती बताई गई है। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक सिपाही की पत्नी को 40 लाख, माता-पिता को 10 लाख और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

जंगल में तैनात अमरोहा पुलिस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें