
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। बिजनौर में रोडवेज बस स्टैंड पर आज दर्दनाक हादसा हो गया। रोडवेज बस की चपेट में आने से एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद उसके साथ मौजूद मां बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्रवाई में जुट गई। यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड का है। जहां पर शनिवार रोडवेज बस स्टैंड से बाहर निकल रही एक रोडवेज बस ने सड़क किनारे अपनी मां के साथ खड़ी एक मासूम बच्ची को कुचल दिया। हादसे में तीन साल की बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई बच्ची की मौत के बाद उसके साथ मौजूद मां नीलम भी बच्ची का शव देखकर बेहोश हो गई और बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्रवाई में जुट गई। इस मामले में शहर कोतवाल का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेज दिया है तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।











