कड़ाके की ठंड मे पैदल आ रहे सफाई कर्मी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

चित्र परिचय : मृतक बिरजू सफाई कर्मी का रोटा बिलखता परिवार बेटे के गम में लाश आने का इन्तेज़ार करता

भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। बीती रात को धने कोहरे की सफ़ेद चादर ने जरवल के लखनऊ-बहराइच के हाइवे पर नगर पंचायत जरवल के एक सफाई कर्मी को सड़क हादसे मे असमय काल के गाल मे समा लिया उक्त दर्दनाक हादसा जरवल रोड थाना क्षेत्र का बताया जा रहा।बताते चले लखनऊ-बहराइच हाइवे पर जरवल कस्बे के एक पेट्रोल पंप के निकट नगर पंचायत जरवल का चालीस वर्षीय  बृजलाल उर्फ बिरजू नाम के युवक जो कि अपने घर पैदल जा रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया टक्कर इतनी तेज थी कि मृतक बिरजू के सर के परखच्चे को ही उड़ा दिया।

भोर पहर जब आवागमन शुरू हुआ तब किसी ने जरवल पुलिस चौकी के इंचार्ज मो.अफजाल खान को सड़क हादसा की सूचना दी जिस पर तत्काल घटना स्थल पर वे अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ पहुँच कर मृतक के शव को कब्जे मे कर पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय पर भेज दिया।उक्त घटना के बाबत मे मृतक की बूढ़ी माँ समीमा बाल्मिकी जवान बेटे के गम मे कुछ भी बता पाने मे साहस जुटा सकी बस इतना बताया कि उसका जवान बेटा बिरजू रिस्तेदारी मे गया था उसके ये दो नाबालिग बच्चों का क्या होगा इन अनाथ हो गए बच्चों की माँ दस साल पहले मर चुकी है ये भी बताया कि आफिस से मेरे जिगर के टुकड़े बिरजू को न तो ईओ देवकुमार देखने आए न चेयरमैन तस्लीमबानो।जबकि चेयरमैन प्रतिनिध इंतजार अहमद उर्फ मिथुन कहते है घटना दुःखित है लाश को पीएम के लिए भिजवाया गया है जो भी बन सकेगा आर्थिक मदद भी की जावेगी कार्यालय मे शोक सभा कर कंडोलम कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...