…और शोहदों की सरारत मे बिगड़ जाता मंझवा भुलौरा गाँव का माहौल

धर्मानान्तरण की बात गलत- एसपी

धार्मिक उन्माद फैला कर अपनी रोटी सेकना चाहते थे कुछ लोग

नानपारा/बहराइच l कोतवाली  नानपारा  के ग्राम मंझवा भुलौरा  में एक  वृद्ध ने अपने  पुत्र, बहू , और पोते पर धर्मांतरण का आरोप लगाया था सूचना फैलने से तमाम हिन्दू  संघठन मौके पर पहुँच  गए। शुक्रवार को क्षेत्रो में  तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस तैनात की गई थी। छोटा  भुलौरा निवासी पतिराम पुत्र जगन्नाथ ने कोतवाली को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र सुभाष ,पोता दीपक और बहू मीरा ने धर्मांतरण कर लिया है यह लोग मुस्लिम धर्मो की क्रिया कलाप कर रहे है उन्होंने ने बताया कि उपरोक्त दीपक आदि  ग्राम कमचियारा स्थिति  मजार पर जाते थे जहाँ  बाबा  ने दीपक आदि को बहला फुसला कर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है।


   18 वर्षीय  दीपक 45 वर्षीय सुभाष और 40 वर्षीय मीरा का पक्ष जानने के लिए मौके पर प्रतिनिधि किया गया तो संपर्क नहीं हो सका सभी मौके पर नहीं मिले। घर मे मौजूद दीपक की दादी सावित्री चाची सीमा पत्नी राधेश्याम और  मुना पत्नी राकेश ने बताया कि हम लोग हिन्दू धर्मपर आस्था रखते है जबकि दीपक आदि ने धर्म परिवर्तन कर लिया है


इस संबंध में पुलिस अधीक्षक  विपिन कुमार मिश्र ने कहा है कि धर्म परिवर्तन का मामला जांच में गलत पाया गया है सभी लोग पहले से हिंदू  ही हैं और घर में मूर्ति रखते हुए हैं उन्होंने यह भी बताया कि बाप और बेटे में बनती नहीं है दोनों की लड़ाई में ही कुछ ऐसा आरोप लगाया गया है l दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सत्ता पक्ष के एक कार्यकर्ता को लेकर काफी दिनों से तनाव चल रहा है इसी कारण लोग गांव का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है l इन सबके बीच कुछ धार्मिक जिम्मेदार कार्यकर्ताओं ने आरोपितों के घर पहुंच उपरोक्त सभी लोगों को मंडप पर बैठा करके हवन पूजन करा कर उनका शुद्धिकरण करा दिया है गांव में फिलहाल शांति बनी हुई है l

खबरें और भी हैं...