
कैसरगंज/बहराइच l नियमित टीकाकरण अभियान के तहत सीएचसी कैसरगंज की ओर से गाँव गाँव जाकर स्वास्थ्य महिला कर्मियों ने बच्चों का टीकाकरण कर महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। अधीक्षक डा0 एन0के0 सिंह ने टीकाकरण अभियान का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कैसरगंज के ग्राम सिदरखी मे एएनएम हंसी ने गाँव के शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया तथा महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह के साथ दवाये भी वितरित की।
ग्राम बदरौली मे एएनएम सर्वेश सुमन श्रीवास्तव व ललिता मे मिथिलेश,हंसी जोशी,व परसेण्डी मे आयशा परवीन ने नकौडा में पुष्पा सिंह,आदि ने महिलाओं का ब्लडप्रेशर नापा तथा गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलियाँ भी वितरित की। इसके अलावा बच्चों को बिटामिन ए सीरप भी पिलाया। अधीक्षक डा0 सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बुधवार व शनिवार को होने वाले नियमित टीकाकरण अभियान मे किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करे।









