
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर । दिल्ली मेरठ रोड स्थित बसंतपुर सैंथली पूर्णज्ञानअंजलि इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम को घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम से विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। स्कूल के डायरेक्टर योगेंद्र चौधरी प्रधानाचार्या मंजू देवी , एडमिनिस्ट्रेटर लोकेश वर्मा ने अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए नई शिक्षा विधि अधिक मेहनत, परिश्रम और लगन के साथ काम करने की प्रेरणा दी। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को नैतिक मूल्यों के बारे में भी समझने को कहा। गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ अध्यापकों ने स्कूल की प्रगति उन्नति के लिए शपथ ली।कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जविलत कर किया गया। कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले होनहार विद्यार्थियों को ग्रेजुएट कैप एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। नर्सरी में रिद्धि ,काव्या पाल,आरव एलकेजी अभिनव ,दृष्टि अनन्या , यूकेजी कार्तिक ,लवीश, सीरत मान प्रथम कक्षा में आयुष डिंपी अनमोल कक्षा दो में राधा , मान्या, दीपांश कक्षा तीन में मिस्टी, गौरी शर्मा, ऐम गौतम कक्षा चार में शौर्य यश शर्मा, लक्षिता कक्षा 5 में अभिनव , निधांतिका,अधिराज कक्षा 6 में अवनी सिंह, त्वेषा, मानवी कक्षा 7 में प्रशांत ,प्रियांशी ,रसिका कक्षा 8 में अभिनव सिंह ,आर्यन वत्स ,आदित्य त्यागी कक्षा 9 में दीक्षा त्यागी ,वीर गर्ग, आयशा कक्षा 11 साइंस सत्यम बेहरा,रितिका गौतम ,खुशी सिरोही कक्षा 11 कॉमर्स सिमरन ,भूमिका रावत कशिश निषाद कक्षा 11 मानविकी में एकता गौतम ,सचिन कुमार ,आकांक्षा चौधरी ने क्रमश प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।















