अनुपम खेर ने एफटीआईआई के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, यह है वजह

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने FTII के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, यह है वजह

मुंबई/नई दिल्ली। अभिनेता अनुपम खेर ने टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर वह पत्र भी साझा किया, जो उन्होंने सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भेजा था।

उन्होंने इंटरनेशनल टीवी शो के काम का हवाला देते हुए इस पद से इस्तीफा दिया है। खेर ने मंगलवार को ही सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को त्यागपत्र भेज दिया था। अनुपम खेर से पहले गजेंद्र चौहान को 2015 में एफटीआईआई का चेयरमैन बनाया गया था। गजेंद्र को लेकर वहां के छात्रों ने विरोध किया था लेकिन उस समय सरकार ने गजेंद्र को नहीं हटाया था। गजेंद्र के बाद अनुपम खेर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अक्टूबर 2017 में एफटीआईआई का चेयरमैन बनाया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें