कौन बनेगा करोडपति में गांव कुम्हैड़ा की बेटी अन्विषा त्यागी का हुआ चयन

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। गांव कुम्हैड़ा की अन्विषा त्यागी का केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) जूनियर्स में चयन होने में में ग्रामीणों खुशियां मनाई। केबीसी की जूरी ने उनको यह सूचना भेज दी है। चयन से पहले जूरी ने उनसे विभिन्न बिंदुओं पर बातचीत और सवाल किए थे। जिसमें प्रदर्शन बेहतर रहा। सोनी टीवी पर वे पांच व छह दिसम्बर रात नौ बजे फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देतीं नजर आएंगी। केबीसी में उनका चयन होने पर माता पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है। पिता पंकज त्यागी प्रोपर्टी डीलर हैं मां कविता त्यागी सरकारी स्कूल में सहायक अध्यापक हैं। वह पीलीभीत में तैनात है। 11 वर्षीय अन्विषा मुंबई के पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा छह में पढ़ती हैं। अन्विषा अपने माता पिता की इकलौती संतान हैं और पढ़ने में भी अव्वल हैं। पंकज त्यागी ने बताया कि अन्विषा पढ़ाई के साथ-साथ खेल, सामान्य ज्ञान में भी अग्रणी हैं। अब बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से आगे निकल रही हैं। उनकी बेटी ने भी यह साबित कर दिया। उन्होंने बताया कि उनको शुरूआत से ही पूरा विश्वास था कि उनकी बेटी एक दिन कुछ बड़ा करके उनका व अपने परिवार का नाम रोशन करेंगी।

खबरें और भी हैं...