नव नियुक्त आयुर्वेदिक यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को दिये गये नियुक्ति पत्र


मैनपुरी – प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल संवाद के माध्यम से नव-नियुक्त आयुर्वेदिक यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र, योग बैलेनेस सेंटर का उद्घाटन एवं उ. प्र. आयुष टेली मेडिसन का शुभारंभ करते हुए कहा कि आयुर्वेद भारत की सबसे पौराणिक, कारगर और महत्वपूर्ण चिकित्सा पद्धति है, भारत में सबसे पहले सर्जरी की प्रथा भी आयुर्वेद से ही शुरू हुयी थी। अधिकांश वृक्षों, समस्त फूलों में औषधीय गुण हैं बस इन्हें समझने की आवश्यकता है, पुराने समय में घर-घर दादी के नुख्सेे प्रचलित थे, देश के प्रधानमंत्री ने आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय का गठन किया। उन्होने कहा कि आज ग्राम पंचायतों की बैठकों से लेकर नीति आयोग तक की बैठकों में चाय, कॉफी के स्थान पर काढे़ की मांग की जा रही है, कोरोना काल में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में आयुर्वेद ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


           आबकारी, मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने एनआईसी में नव-नियुक्त चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि आप सब अपनी उर्जा, प्रतिभा, योग्यता का लाभ आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में करें, आप सबको मरीजों की सेवा करने का अवसर मिला है, आप सब कड़ी मेहनत के साथ अपने दायित्वों को अंजाम दें, ड्यूटी के उपरांत आयुर्वेद में शोध का कार्य करें।
        जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों के रूप में नव-नियुक्त 9 एवं आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारियों के रूप में नियुक्त 4 चिकित्सकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराते हुए कहा कि मिशन रोजगार के तहत शिक्षित युवाओं को विभिन्न विभागों में निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्तियां की जा रही है, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक चिकित्सकों के रूप में आज जनपद को 13 नए चिकित्सक मिले हैं। जिनके माध्यम से लोगों को होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।


          आबकारी, मद्य निषेध मंत्री, जिलाधिकारी ने आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी के रूप में नव-नियुक्त डा. सौरभ यादव, डा. अनुराग सिंह चन्देल, डा. सौम्या यादव, डा. रमापाल, होम्योपेथिक चिकित्साधिकारी के रूप में नव-नियुक्त डा. पूजा सिंह, डा. ज्योति वर्मा, डा. नीरू यादव, डा. मनीष वर्मा, डा. सुप्रिया सोनकर, डा. ज्योती, डा. रानू वर्मा, डा. शालिनी सिंह, डा. जयमाला यादव को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।


      इस अवसर पर आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी निहारिका यादव, जिला होम्योपैथिक अधिकारी मो. शमीम आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...