
- कोरोना काल मे गरीबों की निरंतर की जा रही है मदद
इटावा । आरोग्य भारती इस आपदा के समय में समाज के गरीब असहाय परिवारों को राशन व सब्जी वितरण का कार्य निरंतर कर रही है । इसी क्रम में आज भी शहर के पूर्व चिन्हित 23 व 7 अन्य नये गरीब, जरूरतमंद परिवारों को आटा, दाल, चीनी, चाय की पत्ती, तेल एवं सब्जी घर घर जाकर वितरण किया गया ।
आज के वितरण कार्यक्रम में डाॅ राजीव त्रिपाठी सहमंत्री कानपुर प्रांत ,आचार्य साकेत विहारी दीक्षित, आचार्य डाॅ मयंक चतुर्वेदी, मास्टर उत्कर्ष त्रिपाठी, श्री अनिल मिश्रा, डॉ सुमित मिश्रा, श्री सुनील दुबे, श्री योगेश दुबे, श्री उत्तम शुक्ला एवं श्री रंजीत उपस्थित रहे । वहीं समाजसेवी वंदना त्रिपाठी , डाॅ राजीव त्रिपाठी ने पुनः 5 परिवारों को, कुमारी नम्रता त्रिपाठी , डाॅ राजीव त्रिपाठी ने 10 परिवारों के लिए , अनिल मिश्रा , सुमित नरायण मिश्रा ने 5 – 5 परिवारों के लिए एवं विपन तिवारी ने 5 परिवारों के लिए राशन एवं सब्जी का सहयोग किया ।










