टॉप टेन अपराधी साथी सहित गिरफ्तार।U- बरामद हुआ अवैध तमंचा कारतूस व चाकू

कानपुर। कल्यानपुर थाना के टॉप टेन में सूचीबद्ध शातिर अपराधी  बाबा अख्तरी को सचेंडी पुलिस ने  उसके साथी विपिन दीक्षित के साथ गिरफ्तार किया बाबा अख्तरी के पास से पुलिस को एक अदद तमंचा 315 बोर तथा दो कारतूस विपिन दीक्षित के पास से एक चाकू बरामद हुआ सचेंडी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन पर वह पुलिस टीम के साथ रूटीन चेकिंग कर रहे थे तभी भेलामहू भीमसेन जाने वाले मार्ग पर अर्जुन चाय वाले की दुकान के पास दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें से एक कल्याणपुर थाने का वांछित अपराधी  बाबा अख्तरी को मय तमंचा दो कारतूस के गिरफ्तार किया गया तथा उसके साथी के पास से चाकू बरामद हुआ दोनों ही छठे हुए तथा शातिर अपराधी हैं और  कल्याणपुर थाने में इनके ऊपर कई केस दर्ज हैं अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष  सचेंडी अतुल कुमार सिंह उप निरीक्षक पंकज कुमार जायसवाल थाना सचेंडी हेड कांस्टेबल मिथिलेश शुक्ला कॉन्स्टेबल आदेश कुमार कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...