एआरटीओ ने वाहन चालकों को दिया प्रशिक्षण..

अमेठी। परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत परिवहन विभाग के तत्वाधान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी माला बाजपेई ने वाहन चालकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया।उक्त कार्यक्रम में वाहन चलाने के गुर बताते हुए सुरक्षित ड्राइविंग के तौर तरीके समझाये गए ।

इस अवसर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज के सभी लोगो को परिवहन विभाग की जरूरत पड़ती है । हर व्यक्ति जो घर से बाहर निकलता है उसे भी सड़क पर चलने के लिए यातायात नियमों की जानकारी होनी चाहिए। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए ए आर टी ओ ने कहा कि वाहन चलाने वाले लोग अपने साथ वाहन में सवार सभी लोगो की जिंदगी को सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी के साथ लोगो को गंतव्य तक पहुंचाते है ।

वाहन चालकों को परिवहन विभाग के नियमो का जानकार होना चाहिए। ए आर टी ओ माला बाजपेई ने कहा कि सुरक्षित चलने में ही सभी की भलाई है। उन्होंने कहा कि संयमित ड्राइविंग से हम स्वयं व सामने से आने वाले दोनों सुरक्षित रह सकते हैं।

खबरें और भी हैं...