गर्मी शुरू होते ही मच्छरों ने जीना किया दुश्वार

  • नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग सो रहा कुम्भकरणी नींद : प्रवीण पाण्डेय

मैनपुरी- सर्दी का मौसम समाप्त होते ही अब लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों में मच्छरों की भनभनाट साफ सुनायी देने लगी है। मौसम में आये बदलाव के बाद मच्छरों की फौज भी सक्रिय होती दिख रही है।
ज्ञात हो कि नगर पालिका प्रशासन के अकर्मण्य रवैये के चलते जगह, जगह पर रूके हुए पानी और गंदगी के ढेरों के चलते मच्छरों के प्रजनन के लिये उपजाऊ माहौल तैयार हो रहा है। सर्दी के मौसम में दुबके और शांत बैठे मच्छरों ने अचानक ही लोगों पर हमला करना आरंभ कर दिया है।

 लोगों का कहना है कि साफ सफाई के मामले में नगर पालिका परिषद के द्वारा लाख दावे किये जायें लेकिन स्थान, स्थान पर पसरे गंदगी के ढेरों, कचरे से अटी पड़ी नालियों में रूके हुए पानी आदि के कारण मच्छर जमकर पनप रहे हैं। मौसम में आये परिवर्तन के बाद मच्छरों की फौज लोगों को परेशान कर रही है।
उल्लेखनीय होगा कि मच्छरों के शमन के लिये नगर पालिका प्रशासन के पास फॉगिंग मशीन के साथ ही साथ अन्य रसायन भी भारी मात्रा में मौजूद हैं। रसायनों की खरीद पालिका के द्वारा हर साल ही की जाती है, इनका उपयोग पालिका के द्वारा कहाँ किया जाता है, यह शोध का ही विषय है।

सर्दी का मौसम भी समाप्त हो गया किन्तु नगर पालिका परिषद की फागिंग मशीन सड़कों पर दिखायी नहीं दी। और अगर फाॅगिंग मशीन सड़कों पर निकलती भी है तो मैजिक में मशीन रखी होती है मशीन में आवाज ज्यादा धंुआ नाम मात्र का निकलता है। यही फागिंग मशीन आज 10 साल पहले सड़कों पर निकलती थी तो कम से कम 15 मिनट तक कुछ दिखाई नहीं देता था और आजकल केवल मशीन की आवाज सुनाई देती है धंुआ नहीं दिखाई देता।

   नगर पालिका के सूत्रों की मानें तो फॉगिंग मशीन के डीजल, पेट्रोल और फॉगिंग मशीन के लिये उपयोग में आने वाले रसायनों का बिल नगर पालिका के द्वारा बकायदा पास किया जा रहा है। अगर बिल पास हो रहा है तो जा कहां रहा है ये भी जांच का विषय है।

खबरें और भी हैं...