
- अराजक तत्वों पर रखे पैनी नजर – मधुबन सिंह
भोगांव/मैनपुरी। आगामी होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली पहुंचकर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये थाना पुलिस को शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के कड़े निर्देश दिये हंै। ज्ञात हो कि आगामी होने वाले पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एंव जिला पंचायत सदस्य के पदों को लेकर आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद सम्भावित प्रत्याशियों मंे कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल उत्पन्न हो गया है।
जिसको लेकर चर्चाआंे का बाजार भी गर्म है। कानून व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन सिंह ने शुक्रवार को थाना कोतवाली का निरीक्षण कर अभिलेखांे को चुस्त दुस्त करने एंव वंाछित अपराधियांे को गिरफ्तार करने एवं तफ्तीशों को जल्द पूरा करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिये तथा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये अपराधियों एंव आरोपियों के विरूद्ध निरोधात्मक कारवाही किये जाने के कड़े निर्देश दिये हैं। एएसपी मधुबन सिंह ने कहा है कि कानून को अपने हाथांे में लेने की कोई भी व्यक्ति कोशिश न करें यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा करता है, भले ही चाहे वह कितनी भी राजनैतिक पहुंच वाला क्यांे न हो उसके विरूद्ध कड़ी कारवाही कर जेल भेजा जायेगा।
अपर पुलिस अधीक्षक ने चैकीदारों से वार्ता कर क्षेत्र की जानकारी जुटाई। मधुवन सिंह ने महिला हैल्प डैस्क का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, कस्वा इन्ंचार्ज उदल सिंह, उपनिरीक्षक नीता महेश्वरी, बीएल शर्मा, भारती सिंह, रूपेश कुमारी, सोनिया लावनिया, विशम्भर सिंह आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे










