आंगनबाड़ी के लाभार्थियों को स्वयं सहायता समूह द्वारा विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा ने ड्राई राशन वितरण किया

कैसरगंज/बहराइच। विकास खण्ड कैसरगंज के ग्राम पंचायत बरखुरद्वारापुर में आंगनबाड़ी के लाभार्थियों को NRLM के स्वयं सहायता समूहों द्वारा ड्राई राशन वितरण के कार्यक्रम में माननीय सहकारिता मंत्री, उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि  गौरव वर्मा जी द्वारा ड्राई राशन वितरित किया गया तथा उपस्थित जनसमूह को प्रदेश सरकार की नीतियों के विषय में अवगत कराया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान  इनामुल हक़ जी ने लाभार्थियों में ड्राई राशन वितरित किया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी रवि कुमार, CDPO सुरेन्द्र यादव ,ए डी ओ (आई एस बी) विजय कान्त मिश्र , BMM प्रतिभा सिंह ,रत्नेश पांडेय तथा ग्राम पंचायत के सम्भ्रान्त नागरिक और अन्य क्षेत्रीय नागरिक भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...