बाल दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर मुख्य न्यायाधीश ने पढ़ाया छात्रों को कानून का पाठ


मेहंदी हसन

बागपत:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद भर में अमृत महोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।आज बाल दिवस के मौके पर गोल्डन गेट इंटरनेशनल स्कूल में बागपत के मुख्य न्यायधीश सुधीर कुमार पहुंचे जहां उन्होंने स्कूल में बाल दिवस एवं भारत सरकार द्वारा संचालित आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर एक मेगा विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया।

 विधिक साक्षरता शिविर का उद्घाटन मुख्य न्यायधीश सुधीर कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य न्यायधीश ने छात्रों को मंच से बोलते हुए कानून का पाठ पढ़ाया,स्कूल प्रबंधक द्वारा मुख्यन्यायधीश व अतिथियों का स्वागत किया गया तथा बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।इस मौके पर प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रगति सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा चलाई जा रहे कार्यक्रमों के विषय में बच्चों को जागरूक किया गया और विधिक सेवाओं के पात्र व्यक्तियों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को बगैर नोटिस दिए पुलिस 24 घण्टे से ज़्यादा थाने में नहीं रख सकती है

।बच्चों से उन्होंने कहा कि अगर तुम्हारे दांए बाएं अगर कोई बच्चा मज़दूरी या किसी के दबाव में होटल व अन्य जगह पर अगर कोई उससे जबर्दस्ती मजदूरी करा रहा है वो कानूनन अपराध है उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए।वही बाल दिवस व आज़ादी के अमृत महोत्सव के समापन पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रक्खे। मुख्य न्यायाधीश सुधीर कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र पांडे उप जिला न्यायधीश प्रगति सिंह मुख्य न्यायाधीश अधिकारी वरुण कोशिक न्यायाधीश अधिकारी फर्स्ट क्लास प्रगति सिंह सीओ अनुज मिश्रा प्रशुमन कश्यप अपनी उपस्थिति से बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया इस मौके पर प्रोग्राम ने वंशिका शर्मा अदिति शिवम सूर्यांश रिया सर्वे ना तनु पवार लवी माही राशि मीन आयुषी विजय रहे। 

इसके उपरांत स्कूल प्रबंधक सुधीर कुमार एवं प्रधानाचार्य सुमित चौहान ने सभी अधिकारियों का आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि गणों ने समस्त विजय विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया।इस मौके पर रिजवान प्रदीप अनीता अमित विकास जीशान एवं सभी अध्यापकों ने अपना योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

खबरें और भी हैं...