शहजाद अंसारी
बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भय से पाकिस्तान चिल्ला रहा है कि भारत हमला कर देगा। इससे पहले कभी भी पाकिस्तान ने इतना शोर नहीं मचाया इस लिये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये भारतीय जनता पार्टी को वोट दीजिये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राजा भारतेन्द्र सिंह को वोट देकर जिताने की अपील की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नजीबाबाद रोड पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, सपा, बसपा आदि पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंनें कांग्रेस को आतंकवादियों को पनाह देने वाली पार्टी बताया। वहीं उन्होंने कहा कि केरल में जब राहुल गांधी जाते हैं तो उनके पीछे चांद सितारों वाले हरे कलर के झण्डे दिखाये देते हैं। मैं कांग्रेस नेतृत्व से पूछना चाहता हूं कि जहां पर तिरंगा झण्डा होना चाहिए था वहां पर हरे रंगे चांद सितारे वाले झण्डे लगाये जा रहे हैं। आखिर आप देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं।
उन्होंने सपा, बसपा, रालोद को ठगबंधन करार दिया और कहा कि इन लोगों ने राष्ट्रीय सुरक्षा को किनारे कर दिया है और अब जातिवादी और क्षेत्रवाद को बढ़ावा देते हुए ठगबंधन कर लिया है। जनता इनको पहचान चुकी है और इस बार इनके झांसे में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा एवं बसपा की सरकारों में प्रदेश में गुण्डागर्दी चरम सीमा पर थी किंतु जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है तब से गुण्डागर्दी खतम हो चुकी है। हमने सीधे बोल दिया है कि या तो मान जाओ वरना राम नाम सत्य है की यात्रा पर जाओ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस व ठगबंधन मजहबी औकात पर उतर आये हैं। आज सुश्री मायावती भी देश को पीछे धकेलने का काम कर रही हैं। इसलिये आप से विनती है कि भाजपा को वोट दीजिये। बिजनौर से भाजपा प्रत्याशी राजा भारतेन्द्र सिंह को भारी मतों से जितायें। ताकि एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश में बने। उन्होंने बिजनौरवासियों से कहा कि यदि आपने भाजपा को बहुमत दिया तो बिजनौरवासियों को गंगा की बाढ़ से बचाने का काम किया जायेगा। इस दौरान मंचासीन लोगों ने योगी आदित्यनाथ का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं विधायकों की टीम ने उन्हें मूर्ति भेंट की। जबकि एक युवा चित्रकार ने योगी आदित्यनाथ की विभिन्न मुद्राओं वाली तस्वीर भेंट की। कार्यक्रम में विधायक ओमकुमार, विधायक कमलेश सैनी, अशोक कटारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिसौदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे।










