
मुसाफिरखाना-अमेठी। गुरुवार को देरशाम बाजार से घर लौट रहे भाजपा नेता अरूण मिश्रा पर रेलवे क्रासिंग पलिया के करीब बुलेट सवार बदमाशों ने घात लगाकर धारदार हथियार से हमला किया औऱ उनके पास से दस हजार रुपए छीनकर भाग निकले। शोरगुल सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने लहूलुहान हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। घायल अरूण मिश्रा के पिता दानबहादुर मिश्र की लिखित शिकायत पर कोतवाली में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस घटना के पीछे चुनावी रंजिश को भी जोड़कर देख रही है। अरूण मिश्रा के सिर में गंभीर चोट लगने के चलते जिला चिकित्सालय से उनका इलाज चल रहा है।कोतवाल अवधेश कुमार ने बताया कि दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।








