सावधान! बिजली के बिल के नाम पर हो रही साइबर ठगी

उपभोक्ता के आकाउंट से निकाल लिए 17,300 रूपये

शिकायत मिलने पर डिस्ट्रिक साइबर क्राइम यूनिट ने कराये वापस

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। साइबर अपराधियों द्वारा आवेदक को बिजली के बिल न जमा करने के सम्बन्ध मे एसएमएस भेज कर गुमराह कर उनके खाते से 17,300 रुपये की धनराशि धोखाधडी से निकाली गयी। जिसको साइबर क्राइम टीम द्वारा वापस कराया गया है। साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता को भ्रमित कर उनसे उनके बैंक खाते एवं क्रेडिट कार्ड आदि से जुडी गोपनीय जानकारी अर्जित कर यूपीआई व अन्य के माध्यम से धोखाधड़ी की जा रही है। जिसके संदर्भ में एसएसपी के आदेशानुसार साइबर अपराध की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम मे संजीव कुमार निवासी कन्टेनमेन्ट बोर्ड थाना सदर बाजार जनपद मथुरा के साथ हुई धोखाधडी के संदर्भ में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। प्राप्त शिकायत पर साइबर क्राइम सैल द्वारा जाँच, त्वरित कार्यवाही की गई। जांच के दौरान पाया गया कि अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा आवेदक को बिजली के बिल न जमा करने के सम्बन्ध मे एसएमएस भेज कर गुमराह कर उनके खाते से 17,300 रुपये की धनराशि धोखाधडी से निकाल ली गई। आवेदक की ठगी हुई धनराशि को वापस कराने के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुए बैकं, पेमेण्ट गेटवे पर समन्वय स्थापित कर पीडित की सम्पूर्ण धनराशि 17300 रुपये साइबर क्राइम यूनिट द्वारा वापस करायी गयी। पीडित द्वारा अपनी धनराशि प्राप्त होने पर खुशी जाहिर की गयी। डिस्ट्रिक साइबर क्राइम यूनिट में निरीक्षक अजय कौशल साइबर क्राइम सेल, एसआई प्रवीण कुमार मिश्र, आरक्षी विपिन कुमार पाल, आरक्षी विशाल कुमार पाल, आरक्षी अनूप कुमार साइबर क्राइम सेल शामिल थे।

खबरें और भी हैं...