औरैया : नसबंदी शिविर में 19 महिलाओं के हुए ऑपरेशन

अछल्दा/औरैया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा में आयोजित परिवार नियोजन शिविर में 19 महिलाओं के संबंधित चिकित्सकों द्वारा सफलतापूर्वक नसबंदी ऑपरेशन किए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक द्वारा ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं को निर्धारित सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के साथ उन्हें उनके आवास तक सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से पहुंचाया गया।परिवार नियोजन शिविर में नसबंदी ऑपरेशन के लिए पंजीकृत की गई महिलाओं में 19 महिलाओं को ऑपरेशन के योग्य पाया गया जिनके चिकित्सकों की टीम द्वारा सफलतापूर्वक नसबंदी ऑपरेशन किए गए।

इस मौके पर सीएमएस शिवेंद्र सिंह चैहान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ ललित मोहन, डॉ प्रदीप मिश्रा, डॉ राम बिहारी आदि चिकित्सकों के साथ बीसीपीएम इंद्र कुमार आसिफ अब्बास, अमित कुमार अटल, राजेश यादव, महेश चंद्र पाल, बीके गौतम, मुकेश कुमार, मनोज राठौर, अंकित अवस्थी, राहुल श्रीवास्तव, अनामिका, रीमा सिंह, प्रियंका, पप्पू कुमार, अखिलेश कुमार, अमन, नरेंद्र सिंह स्वास्थ्य कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें