औरैया/सीबीआई का ताला तोड स्ट्रांग रूम तक पहुंचा चोर

फोटो1-सीसीटीवी फुटेज खंगालती पुलिस

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास रात एक चोर ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ताले तोड़ दिए और अंदर घुस गया यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें चोर आसानी से बैंक के अंदर घूम रहा है और बेफिक्र होकर स्ट्रांग रूम के ताले को खोलने का प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है जब काफी समय तक उसे सफलता न मिली तो उसने बैंक के कागजात यहां वहां बिखेर दिए और वापस चला गया सुबह होने पर जब बैंक कर्मचारी रोज की भांति पहुंचे तो ताले टूटे देख जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चोर ने सबसे ताला तोड़ने के बाद पहले गेट के पास रखी अलमारी को खोलकर उसमें रुपयों को खोजा लेकिन फाइलों के अलावा कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद अंदर लकड़ी की अलमारी को खोलकर चाबियां खोजी। जिसके चलते अलमारी में रखी जरूरी फाइलें बाहर फर्श पर निकाल कर फेंक दी। चोर ने इस बीच कर्मचारियों की मेज की रैक को भी खंगाला लेकिन कुछ भी नहीं मिला।

इस पर वह स्ट्रांग रुम के बाहर लगा दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचा। जहां उसने पास में मौजूद चाबी से स्ट्रांग रुम का ताला खोलने का प्रयास किया। यही नहीं वहां रखे पेचकस से स्ट्रांग रुम के ताले के ऊपर लगे लोहे के छल्ले को तोड़ दिया। इस दौरान चोर ने स्ट्रांग रुम पर लगे सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढांक कर ताला खोलने व तोडने का प्रयास किया लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका। इस संबंध में सहायक शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह सफाई कर्मचारी सुबह 9.15 बजे बैंक पहुंचा। जहां मैन गेट का ताला खोलकर जब वह अंदर पहुंचा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। स्ट्रांग रुम के बाहर का गेट खुला हुआ दिखा। उधर बैंक में चोर घुसने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अधिकारी बैंक पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चोर की तलाश में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...