औरैया : कृषि तकनीकी प्रशिक्षण हेतु किसानों का दल उत्तराखण्ड रवाना


फोटो 1-

औरैया उत्तराखंड कृषि तकनीकी सीखने के लिए 3 दिवसीय शैक्षणिक भृमण प्रशिक्षण हेतु मुख्य विकास अधिकारी औरैया तथा जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड चन्दन कुमार ने हरी झंडी दिखा कर बस को रवाना किया जनपद औरैया के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र प्रवाह में आज के 85 किसानों को नाबार्ड लखनऊ के सहयोग से महिला एवम बाल विकास समिति स्टार्ट सोसाइटी सरपंच समाज परवाहा 3 संस्थाओं ने 85 किसानों को भेजने के लिए गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर उत्तराखण्ड कृषि तकनीक सीखने के लिए तीन दिवसीय शैक्षणिक भृमण प्रशिक्षण हेतु हरी झंडी दिखाकर कर बस को रवाना किया गया।

तथा कृषि विज्ञान केंद्र प्रवाह के वरिष्ठ वैज्ञानिक अनंत कुमार के नेतृत्व में किसानों को कोई भी तकलीफ या अड़चन न आने पाए इसके लिए उन्होंने भोजन आदि की व्यवस्था करके किसानों को तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए सभी पचासी महिलाओं एवं पुरुष किसानों को बधाई दी और अच्छे से सीखने के लिए दबाव दिया जिससे किसान अपने जिले में आकर अपना नाम रोशन कर सके और जिले का नाम रोशन हो सके। तथा इस आयोजन पर जिले के मुख्य विकास अधिकारी औरैया तथा जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड चन्दन कुमार ने किसानों को भ्रमण करने हेतु हरी झंडी दिखाकर यात्रा के लिए रवाना किया इस मौके पर वरिष्ठ वैज्ञानिक अनंत कुमार जी भी किसानों के साथ में जाने के लिए सजग रहे एवं तत्परता दिखाती रहे और किसानों का हर संभव मनोवर बढ़ाते रहें और अच्छे से अच्छे तकनीकों के बारे में भी बताया उनके इस योगदान से किसानों में एक खुशी की लहर दौड़ गई इस अवसर पर जिले के किसानों ने चर बढ़कर ऐसा भी लिया और यात्रा को सफल बनाने का संकल्प भी लिया।

खबरें और भी हैं...