औरैया : नशेबाज बेटे से तंग आकर थाने पहुंचे मां-बाप, बोेले-साहब बचा लो वरना…

औरैया। अजीतमल अटसू क्षेत्र के कस्बा निवासी दम्पत्ति ने चैकी अटसू पहुंच कर अपने बेटे के विरुद्ध शिकायतीपत्र देते हुए नशेड़ी पुत्र से बचाव की मांग करते हुए बताया कि वह घर पर शाम सुबह आकर हम लोगों को परेशान करते हुए गाली गलौज के साथ मारपीट पर अमादा हो जाता है।जिससे परेशान होकर हमने अपने बेटे के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की।

कस्वे के श्याम नगर मुहल्ले निवासी शवाना पत्नी होशियार सिंह ने पुलिस को दिये शिकायतीपत्र के माध्यम से बताया कि हमारा 17 वर्षीय नाबालिग बेटा फैजान जो कि आये दिन हम लोगों को नशे में धमकी देता है और घर में रक्खे 20 हजार रुपए व चांदी की पायलें,झुमकी,दो सोने की अंगूठी जबरदस्ती लेकर बीते 10 मार्च को लेकर कहीं भाग है।तब से फोन पर आये दिन धमकी देकर हिस्से की मांग करता है मना करने जान से मारने की धमकी देता है।और कभी कभार घर पर आता है और झगड़ा फसाद करने लगता है।

वहीं जिसकी मैंने बीते दिवस चैकी अटसू में लिखित तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।और बताया कि बेटा कुछ भी ग़लत करता है तो उसका वह स्वयं जिम्मेदार होगा।हम ऐसे खराब लड़के से रिश्ता नहीं रखना चाहते हैं।इस सम्बन्ध में चैकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गयी है जल्द की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज मलाइका ने रेड कार्पेट पर ढाया कहर