औरैया : खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, एक रसोईया महिला झुलसी

औरैया । बिरिया गांव के प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील के तहत भोजन बनाते समय सिलेंडर से गैस रिसाव होने से भड़की आग की चपेट में आकर एक रसोईया महिला गंभीर रूप से झुलस गई। स्कूल के शिक्षकों ने आग फैलती देख स्कूली बच्चों को तत्काल स्कूल से बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। जानकारी पर पहुंचे डीएम द्वारा आनन-फानन रसोईया को अस्पताल भेजकर चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए।

स्कूल पहुंचे डीएम ने तुरंत रसोईया को अस्पताल भिजवाया

प्राप्त जानकारी के मुताबिक औरैया कोतवाली क्षेत्र के बिरिया गांव के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को रसोइयों द्वारा मिड डे मील के तहत रसोई गैस सिलेंडर पर भोजन बनाया जा रहा था तभी सिलेंडर से गैस का रिसाव होने से अचानक आग लग गई जिससे खाना बना रही दो रसोइयों में से एक महिला रसोईया आग की चपेट में आकर झुलस कर बेहोश हो गई।

आग भड़कता देख स्कूल में हड़कंप मच गया शिक्षकों ने आनन-फानन स्कूली बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया वहीं घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जिस पर ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी पर स्कूल पहुंचे डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने आग से झुलसी महिला को आनन-फानन उपचार के लिए अस्पताल भेजने के साथ चिकित्सकों को उसके बेहतर उपचार के निर्देश दिए। शिक्षकों व ग्रामीणों की सतर्कता से स्कूल में बड़ा हादसा होने से बच गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें