औरैया : निष्क्रिय पड़े सरकारी भवन बनेंगे गोवंश आश्रय स्थल

इन दिनों आवारा जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान से किसान हो रहे हैं परेशान

कमल वर्मा/

औरैया। गोवंशों के लिये जल्द से जल्द बनाये जाये आश्रय स्थल, जानबूझकर गोवंशों को खुला छोड़ने वाले किसानों को किया जाये चिहिन्त। उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी श्रीकांत मिश्रा ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अपनी-अपनी तहसील क्षेत्रों में गोवंशों के लिए आश्रय स्थलों का निर्माण करायें । कोई गोवंश सड़क पर न घूमें। साथ ही ऐसे किसानों को चिहिन्त करें जो जानबूझकर अपने गोवंशों को खुला छोड़ देते है। खुले में गोवंशों को छोडने वाले किसानों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये। उन्होने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत स्तर पर गोवंश आश्रय स्थल निर्माण हेतु कार्य योजना में शामिल किया जाये।

साथ ही उन्होंने कहा कि गांवों में व अन्य जगहों पर खाली पडे ऐसे सरकारी भवनों को जिनका उपयोग नही हो रहा है। उन्हें हरहाल में  छुटटा घूम रहे गोवंशों के लिये अश्रय स्थल बनाया जायेगा। इसके लिये जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने विभागों के निष्क्रिय भवनों की सूची उपलब्ध कराये ताकि उन्हें गोवंशों के लिये आश्रय स्थल बनाया जाये।

खबरें और भी हैं...