औरैया : बिधूना में दो और ग्राहकों को लाखों का लगा गए चूना पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

बिधूना/ औरैया। बिधूना कस्बे में बंगाली सर्राफा कारीगर द्वारा सर्राफा दुकानदारों के साथ अन्य ग्राहकों का भी जेवरात बनाने के लिए लिया गया लाखों रुपए कीमत का सोना लेकर फरार हो जाने के मामले में लगातार पीडि़तों द्वारा शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहारें लगाई जा रही है। बुधवार को भी कस्बे के दो और लोगों ने लगभग 9 लाख रुपए कीमत का सोना लेकर सर्राफा कारीगर के फरार होने की पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पीडि़तों ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की लगाई गुहार

जानकारी के मुताबिक बिधूना कस्बा निवासी एवं द्वारिका प्रसाद डिग्री कॉलेज बिधूना के प्रवक्ता राहुल कुमार पुत्र विजय कुमार ने अपने साथी कुलदीप गुप्ता के साथ संयुक्त रूप से बिधूना कोतवाली पुलिस को बुधवार को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसके द्वारा जेवरात बनवाने के लिए बिधूना कस्बे के मोहल्ला लोहा मंडी सर्राफा बाजार गली में अपने परिवार के साथ रह रहे सर्राफा कारीगर देवाशीष सामंत व शुभाशीष सामंत पुत्रगण श्री दयाल सामंत मूल निवासी मोहल्ला धर्म पंचांनतला हाऔरा निगम जीआईसी कॉलोनी जिला हावड़ा पश्चिम बंगाल को दिनांक 29 जनवरी 2023 को लगभग 400000 रुपए कीमत का 76 ग्राम सोना दिया था।

शिकायती पत्र में कहा गया है कि उसके पिता कैंसर से पीडि़त थे ऐसे में उसके पिता को देखने उनके मित्र बिधूना कस्बा निवासी कुलदीप गुप्ता उसके घर पर आए और अपनी पत्नी के जेवरात की टूट-फूट ठीक कराने के लिए उनसे बातचीत हुई जिस पर 4 फरवरी 2023 को कुलदीप गुप्ता द्वारा सर्राफा कारीगर शुभाशीष सामंत को लगभग 500000 रुपए कीमत के 93 ग्राम सोने के जेवरात दे दिए गए। इसके बाद वह कई बार सर्राफा कारीगर के पास जेवरात लेने गए लेकिन वह टालमटोल करता रहा। इसी के चलते जब वह दोनों लोग 14 फरवरी 2023 को उसके घर गए तो उसने 5 बजे शाम को जेवरात देने का वादा किया जब वह लोग लगभग 6 बजे उसके घर पर पहुंचे तो पता चला कि यह लोग ताला बंद कर मय परिवार कहीं चले गए।

खोजबीन करने पर आज तक इनका कहीं कोई पता नहीं चला है और उनके मोबाइल नंबर बंद जा रहे हैं ऐसे में उनके साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी हो गई है। इसके पहले भी उमरैन खडनी कस्बों के सर्राफा व्यापारियों के साथ बिधूना कस्बे के कई सर्राफा व्यापारियों द्वारा भी लाखों रुपए की नगदी व लाखों रुपए का सोना उक्त सर्राफा कारीगरों द्वारा धोखाधड़ी कर ले जाने की शिकायतें पुलिस से की जा चुकी है। पीडि़तों की शिकायत पर कोतवाल रामसहाय सिंह पटेल ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें