औरैया : शिबूपुर मे आयोजित जनसभा मे बोले सुभासपा अध्यक्ष- धर्म नहीं बल्कि पिछड़ा वर्ग खतरे में हैं

फफूँद/औरैया। भाग्यनगर विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत फूटाताल के गांव शिबूपुर मे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की जन सभा का आयोजन किया गया। जनसभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सम्बोधित कर सत्ताधारी पार्टी पर कटाक्ष किया तथा आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। विकास खण्ड भाग्यनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत फूटाताल के गांव शिबूपुर मे सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सत्ताधारी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि धर्म खतरे में नही है बल्कि पिछड़ा वर्ग खतरे में है।

पिछड़ा वर्ग को जागरूक करते हुए कहा कि किसी के कहने से बोट मत दो जो पिछडो को हिस्सेदारी दे उसको बोट दो।जातिवाद पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार जाति प्रमाण पत्र देना बंद कर दे तो जातियां समाप्त होने लगेगी। पिछड़ो और दलितों के लिए उच्च शिक्षा के लिए पैरवी करते हुए कहा कि समाज तरक्की तभी करेगा जब शिक्षित होगा। जाति वार जनगणना करवाने की पैरवी को लेकर कहा की यदि जातिवार गणना हो जाती है तो सरकार को बजट देना पड़ेगा। अयोध्या मंदिर मुद्दे पर कहा कि यह भाजपा नही बनवा रही है यह तो कोर्ट के आदेश से बना रहा है।

गरीब व किसानो का बिजली बिल माफ होना चाहिए, गुजरात बिहार में शराब बन्द हो सकती है तो क्या राम का राज्य उत्तर प्रदेश में शराब क्यो नही बन्द हो रही है। आज शिक्षा के क्षेत्र में हम लोग बहुत बिछड़े है हम लोगो के लोग आज भी उच्च शिक्षा प्राप्त नही कर पारहे हैं। कार्यक्रम आयोजक प्रधान फूटाताल संजीव कुमार राजपूत,प्रधान पति यशपाल राजपूत,प्रदेश अध्यक्ष अमरमणि कश्यप,जिलाध्यक्ष सतीस राजपूत,संतोष राजपूत,सोनू राजपूत,लालू राजपूत, नागेशपाल,उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें