
औरैया। बिधूना में नगर पंचायत बिधूना के चुनाव में अध्यक्ष व सभासद पदों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की मतदाताओं को पटाने रिझाने की कवायदें तेज हो गई है वहीं चैपालों चैराहों चाय पान की दुकानों कार्यालयों में भी चुनावी हार जीत पर ही माथापच्ची होती नजर आ रही है वही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की रात की नींदें भी हराम होती नजर आ रही हैं।
चैराहों चैपालों चाय पान की दुकानों पर चुनावी जीत हार पर हो रही माथापच्ची
बिधूना नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष व सभासद पद के प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिए जाने के बाद अध्यक्ष व सभासद के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की मतदाताओं को रिझाने पटाने की कवायदें तेज हो गई है सभी प्रत्याशी नगर व अपने वार्ड को स्वर्ग के समकक्ष बनाने के वायदे करने के साथ एक दूसरे प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों की स्तरहीन आलोचना करने से भी चूकते नजर नहीं आ रहे हैं। यहीं नहीं चुनावी सरगर्मी के चलते आलम यह है कि नगर के चैराहों चैपालों चाय पान की दुकानों व कार्यालयों में भी प्रत्याशियों की हार जीत की जोड गणित पर ही माथापच्ची होती नजर आ रही है।
वहीं सभी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए हर संभव प्रयास करने साथ ही किसी भी प्रकार के ऐसे आचरण से भी बचने का प्रयास किया जा रहा है जिससे किसी मतदाता की भावनाओं को धक्का लगे। प्रत्याशी रात-दिन एक करके वोटरों को खुश करने की कोशिशों में जुटे रहने के चलते प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की रात की नींदें भी हराम हो गई हैं वही मतदाता भी रात के समय प्रत्याशियों की धमाचैकड़ी चलने को लेकर काफी परेशान हो रहे हैं।









