औरैया : निकाय चुनाव नामांकन के अंतिम दिन प्रशासनिक व्यवस्था रही चाक-चैबंद

औरैया । निकाय चुनाव नामांकन के अंतिम दिन कस्बे में प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चैबंद रही प्रत्याशियों को तहसील परिसर में अपने समर्थकों की भीड़ के साथ अंदर नहीं जाने दिया गया। अजीतमल की तरफ से आने वाले प्रत्याशियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बस स्टैंड के पास वेरी केटिंग तथा बाबरपुर की तरफ से आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाने के पास बेरीकेटिंग लगाई गई थी।

इसके अलावा तहसील के मुख्य गेट पर तहसीलदार अजीतमल हरिश्चंद्र,क्षेत्राधिकारी भरत पासवान,प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा की मौजूदगी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। लाव लश्कर के साथ पहुंचे प्रत्याशियों के समर्थकों को तहसील गेट पर ही रोक दिया गया प्रत्याशी सहित पांच समर्थकों को तहसील परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई। वही नामांकन कक्ष में भी प्रस्तावक और समर्थकों को प्रवेश दिया गया। नामांकन कक्ष के बाहर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में शाम 3ः00 बजे तक वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोगों पर नजर रखी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें