औरैया : बिधूना में 6 चुनावों में से 5 बार निर्दलीय प्रत्याशी ही रहे विजेता

औरैया। नगर पंचायत बिधूना में नामांकन के बाद भाजपा सपा बसपा प्रत्याशियों के साथ दिग्गज निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है ऐसे में इस बार राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ फिलहाल निर्दलियों की भी ताकत कम आंकना काफी नाइंसाफी होगी। बिधूना नगर पंचायत में अब तक हुए पिछले 6 चुनावों में 4 चुनावों में एकमात्र मिश्रा घराने का कब्जा रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दो बार स्वर्गीय श्रीकांत मिश्रा एक बार उनके पुत्र आदर्श मिश्रा व एक बार उनकी पुत्रवधू स्वर्गीय मनोज कुमारी मिश्रा भी निर्दलीय चुनाव लड़ कर अध्यक्ष चुकी है वही पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एल एस भी इस नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय चुनाव लड़कर काबिज रह चुके हैं जबकि पिछला चुनाव सपा के टिकट पर अमित कुमार बाथम अध्यक्ष पद पर काबिज हुए थे वही अमित कुमार के पिता स्वर्गीय छन्नूलाल बाथम भी बिधूना को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के पूर्व बिधूना के प्रधान भी रह चुके हैं।

कमल, साइकिल, हाथी या फिर वोटर बनेंगे निर्दलीयों के साथी

इस नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर भाजपा से पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एल एस के पुत्र वैभव गुप्ता सपा से प्रदीप कश्यप बसपा से युवा नेता अवनीश गुप्ता विक्की जयहिंद चुनावी मैदान में उतरे हैं। इस बार मिश्रा घराने के पूर्व पंचायत अध्यक्ष आदर्श मिश्रा फिर चुनाव मैदान में हैं वहीं सपा से टिकट कटने से खिन्न होकर अमित कुमार बाथम भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में कूद गए हैं वही सपा के टिकट के एक और दावेदार रहे डॉ राजपाल कश्यप द्वारा भी सपा प्रत्याशी के नामांकन के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया गया है ऐसे में सपा के दो बागियों के चुनावी मैदान में उतरने से सपा फिलहाल अपनों की नाराजगी से गुजरती दिख रही है लेकिन बताया जा रहा है कि सपा के आला नेता अपने रूठों को मनाने के हरसंभव प्रयासों में लगे हुए हैं जिससे फिलहाल सपा को कमजोर आंकना भी भूल होगी।

भाजपा प्रत्याशी का भी नगर में खासा प्रभाव माना जाता है भाजपा प्रत्याशी के पिता पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता चुनाव में जी जान लगाए हुए वही बसपा भी अपने दलित जेबी वोट बैंक के साथ ही बसपा प्रत्याशी अवनीश गुप्ता विक्की जयहिंद के पिछले लंबे अर्से से चुनावी माहौल बनाने के लिए जनता के बीच मेल मिलाप बढ़ाए रखे जाने से बसपा प्रत्याशी भी इस चुनाव के प्रति काफी उत्साहित हैं।

यही नहीं मिश्रा घराने के पूर्व अध्यक्ष आदर्श मिश्रा पिछला चुनाव भाजपा से लड़े थे लेकिन कुछ अंतराल से हार गए थे किंतु इस बात पर भी निर्दलीय ताल ठोक कर अपनी जीत का माहौल बनाने में जुटे नजर आ रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष सपा के बागी अमित बाथम भी हार जीत के जोड गणित में पूरी ताकत से जुटे हुए हैं जबकि कई अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी मतदाताओं को रिझाने पटाने में पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। बिधूना नगर पंचायत में कमल खिलेगा या दौड़ेगी साइकिल या चिंघाड़े का हाथी या वोटर होंगे निर्दलीयों के साथी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें