औरैया : नियमों का उल्लंघन करने वालो पर बसूला जाए जुर्माना- डीएम

औरैया । शुक्रवार को पुलिस परिवहन तथा नगर पालिका परिषद मिलकर अभियान चलाए जिससे अतिक्रमण तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगे और समय-समय पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट मानस सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधितों को दिए।

बता दें कि उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाए और चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाए जिससे सीमा से अधिक स्पीड, बिना हेलमेट दुपहिया वाहनों का संचालन तथा गलत दिशा में चलने वाले वाहनों पर जुर्माना वसूला जाए जिससे अधिकाधिक चालक हेलमेट का प्रयोग करें।

महोदय ने कहा कि प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा दुकान के बाहर बिक्री हेतु रखी जाने वाली सामग्री रखकर जो अतिक्रमण की स्थिति पैदा की जाती है उसके लिए भी अभियान चलाकर प्रतिष्ठान स्वामियों को आगाह करें और उनके द्वारा पुनरावृत्ति किए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाये। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं और जहां भी गड्ढा आदि हैं उन्हें गड्ढा मुक्त किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना उपरांत घायलों को चिकित्सालय लाने वालों की पूरी जानकारी अंकित की जाए जिससे सहायता करने वालों को पुरस्कृत किया जा सके, साथ ही दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का पूरा विवरण अंकित किया जाए ताकि शासन द्वारा उसके सहयोगार्थ दी जाने वाली धनराशि संबंधित को नियमानुसार उपलब्ध करायी जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें