औरैया : भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर कब होगी कार्यवाही

अजीतमल-औरैया। विकासखण्ड औरैया की ग्राम पंचायत बरबटपुर के मजरा ततारपुर कला पीडि़त वृद्धावस्था पेंशन के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर 1 दर्जन से अधिक शिकायतें कर चुका है। किंतु ब्लाक कर्मचारियों से लेकर जिला समाज कल्याण विभाग के उच्च अधिकारियों ने समस्त शिकायतों का फर्जी तरीके से निस्तारण कर अपने इतश्री कर ली।जबकि जिलाधिकारी का स्पष्ट आदेश है कि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण तत्काल किया जाए।

पीडि़त की कब होगी सुनवाई

आपको बताते चलें कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को अधिकारी और कर्मचारी पलीता लगा रहे है। एक अन्य मामले में विकास खण्ड औरैया की ग्राम पंचायत बरबटपुर निवासी भूरी कुंवर भी एक वर्ष से वृद्धावस्था पेंशन बनवाने के लिये परेशान है। उसने ने मीडिया के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि 11 जनवरी 2022 को उसने वृद्धावस्था पेंशन के लिए जन सेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन करवाया था।

1 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक दर्जन से अधिक शिकायते दर्ज करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मामले में विकास खण्ड औरैया की एडीओ समाज कल्याण अधिकारी की आईडी पर उक्त शिकायतकर्ता का आवेदन 11 जनवरी 2022 को भेजा जा चुका था तथा हार्ड कॉपी 20 जनवरी 2022 को दी जा चुकी थी।

फिर भी ब्लॉक अधिकारियों का कहना है कि अभी तक हार्ड कॉपी प्राप्त नहीं हुई आवेदिका ने पुनः हार्ड कॉपी संबंधित कार्यालय को जमा की। लगभग 6 माह बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शिकायत की झूठी आख्या प्रेषित कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें