औरैया : विद्युत लाइन की चपेट में आकर महिला हुई घायल

औरैया। फफूंँद क्षेत्र के गांव लड़ैयापुर में एक घर के ऊपर से निकली विद्युत लाइन से घर में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने लगा, जिसकी चपेट में आकर एक महिला घायल हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये जहां उसका इलाज चल रहा है। छत की ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन से करेन्ट लगने की घटनाएं पहले भी हो चुकी है विधुत विभाग के अधिकारियों ने इस समस्या की ओर कभी ध्यान नही दिया। फफूंँद थाना क्षेत्र के गांव लड़ैयापुर निवासी नेकराम के घर के ऊपर से हाई टेंशन विद्युत लाइन निकली है।पास ही एलटी लाइन भी निकली हुई है, मंगलवार सुबह उनकी पुत्रवधू श्रीदेवी पत्नी संग्राम सिंह घर के कमरे में झाड़ू लगा रही थी।

घर के ऊपर से निकली है विद्युत लाइन, पहले भी करेन्ट लगने की हो चुकी है घटनाएं

कमरे के विद्युत बोर्ड में लगा मोबाइल चार्जर का तार लटकता देख उसने चार्जर को बोर्ड से हटाना चाहा तभी उसके करेन्ट लग गया। जिससे वह घायल हो गई। परिजन आनन-फानन जिला अस्पताल ले गये जहां उसका इलाज चल रहा है। नेकराम ने बताया की घर की छत से निकली विद्युत लाइन को हटवाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक गया लेकिन कोई सुनाई नही हुई। पहले भी करेन्ट लगने की घटनाएं हो चुकी है, बीती उन्नीस मार्च को उसकी माता जी का त्रयोदशी कार्यक्रम में अचानक तार टूट कर गिर गया था। गनीमत रही की कोई हादसा नही हुआ। विद्युत लाइन से हर वक्त हादसे का डर सताता रहता है।

विधुत विभाग के अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान नही दे रहे है। इस सम्बंध में देवरपुर सब स्टेशन के अवर अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि नेकराम के घर के नजदीक ही एलटी लाइन भी निकली हुई है। जिस पर डली कटिया को उतारने में महिला करंट की चपेट में आई है। हाई टेंशन लाइन से महिला को करंट नही लगा है। मकान के ऊपर से निकली लाइन को हटाने के लिए स्टीमेट भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें