औरैया : आरसी की वसूली करने गए राजस्व कर्मियों पर महिला ने बरसाए ईंट पत्थर

औरैया। बिधूना विद्युत बकायेदारी को लेकर काटी गई आरसी की वसूली के लिए गए राजस्व व विद्युत कर्मियों पर महिला ने कार्य में बाधा डालने के साथ गाली गलौज करते हुए छत से ईंट पत्थर चला कर राजस्व कर्मियों को घायल कर दिया है। पीडि़त अमीनों ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना तहसील के अमीन अनूप कुमार बाजपेई ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र आरोप लगाया है कि बिधूना कस्बे के मोहल्ला नवीन बस्ती निवासी गुलाब सिंह पुत्र सोनेलाल पर विद्युत की 180343 रुपए की वकाएदारी है जिस पर विद्युत विभाग द्वारा उनकी आरसी काटी गई थी ।

वहीं जिसकी वसूली के लिए रविवार को अमीन रामपाल सिंह व शिवेंद्र सिंह संग्रह सेवक रामपाल दोहरे अवर अभियंता रवि कुमार लाइनमैन गुड्डू विजय अमित आदि लोग गए हुए थे तभी गुलाब सिंह की पत्नी कीर्ति देवी व एक लड़की गाली गलौज करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ छत पर चढ़कर कर ईट पत्थर फेंकने लगी जिससे राजस्व कर्मियों को चोटे आई है।

वही कर्मचारियों को जान माल की भी धमकी दी गई है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि कर्मचारियों ने इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई है। पीडि़त अमीन की शिकायत पर कोतवाल ललित कुमार ने मामले की जांच करा कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें