बेलनापारा में धूमधाम से हुआ शिव मंदिर पर जागरण

भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। ग्राम सभा बेलना पारा में बड़ी ही धूमधाम से शिव मंदिर पर जागरण मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि चंद्रभान सिंह संचित सिंह रहे और विशिष्ट अतिथि संज्ञान न्यूज़ के जिला संवाददाता राकेश यादव, कमलेश यादव, गौरव यादव को कमेटी के सदस्यों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। राकेश यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम 4 सालों से लगातार होता चला आ रहा है और मै इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहा हूं ।

और आपस में इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में भाईचारा व हिंदू मुस्लिम मिलकर लोग इस कार्यक्रम को बहुत अच्छी ही तरीके से मनाते हैं और और भगवान शिव शंकर इस गांव पर अपनी कृपा बनाए हैं और हर इंसान खुशहाल है। इस मौके पर शिव कुमार वर्मा लखन निषाद, हरी लाल निषाद, मनोहर निषाद, श्यामते निषाद, प्रकाश निषाद, पुष्कर वर्मा अवधेश श्रीवास्तव, राजू निषाद, पवन यादव, राजू यादव, सुशील यादव, रामानंद निषाद, व तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...