अयोध्या। रुदौली में बिटिया की शादी के लिए एक गरीब दंपत्ति ने मेहनत मजदूरी कर बैंक में दो लाख आठ हजार रुपए जमा किए थे।जिसमें से साइबर क्राइम करके एक लाख अस्सी हजार रुपए निकल गए। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली रूदौली में मुकदमा दर्ज हुआ। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के भेलसर निवासी हरी राम पुत्र शिव राम पति/पत्नी का संयुक्त खाताधारक बैंक आफ इंडिया भेलसर में बचत खाता था जिसमे उसने विगत तीन वर्ष से मेहनत मजदूरी कर थोड़ा थोड़ा रुपया इकट्ठा कर बैंक में पैसा जमा किया था। दिनांक 2 अगस्त 2022 को उनके खाते में कुल धनराशि 2 लाख 8,118 रुपये थी।
पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज
दिनांक 22/02/2022 को इन्होने भेलसर जनसेवा केंद्र से दो बार में बीस हजार निकाला था। इसके बाद दिनांक 5 सितंबर 2023 को किसान दंपत्ति बैंक में कुछ पैसा निकालने पहुंचा। तो बैंक खाते में महज 28 हजार रुपए होने की जानकारी मिली।इस पर किसान दंपत्ति चिन्तित हो गए। पीड़ित ने बताया उसने ये धनराशि बिटियां की शादी के लिए इकट्ठा किया था।अब हम कैसे अपनी बिटिया की शादी कर पाएंगे ये कहते रोने लगी।बैंक मैनेजर खाते का स्टेटमेंट देते हुए बताया कि आपके खाते से दस-दस हजार करके 18 बार में एक लाख अस्सी हजार रुपए जनसेवा केंद्र से निकाली गई है। इस सम्बंध में कोतवाल रूदौली देवेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित हरी राम की तहरीर पर धारा 406,420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करा दी गई है।