अयोध्या : सरकारी राशन में मिलावट की शिकायतों पर बोले DSA

अयोध्या । सरकारी राशन की दुकानों से गरीबों को बांटने वाले राशन में मिलावट की शिकायत आम जनता के बीच चर्चा का विषय काफी दिनों से बनी हुई है दैनिक भास्कर अयोध्या की पड़ताल में जहां पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में राशन की दुकानों से मिलने वाले चावल में प्लास्टिक चावल के मिलावट की शिकायत काफी दिनों से प्राप्त हो रही थी वहीं पर भास्कर प्रतिनिधि द्वारा पड़ताल को आगे बढ़ाया गया और डीएसओ अयोध्या के इंचार्ज व विभाग की एआरओ सुमित कुमार यादव से प्लास्टिक के चावल के बारे में जानकारी मांगी गई तो उनके द्वारा बताया गया विभाग में भी जनता के द्वारा ऐसी शिकायतें पहले भी आ चुकी हैं।

जिनकी विभाग के द्वारा जांच भी कराई गई है उन्होंने बताया प्राप्त हुए चावल प्लास्टिक के नहीं बल्कि फोर्टीफाइड चावल है उन्होंने यह भी बताया कि सामान्य चावल में फोलिक एसिड व मिनरल तत्वों को बढ़ाने के उद्देश्य से उनके पाउडर से मशीन में ग्राइंडिंग के द्वारा सामान्य चावलों में एक निश्चित अनुपात में मिक्स कर दिया जाता है उनके द्वारा बताया गया फोर्टीफाइड चावल पकने के बाद काला हो जाता है जनता को चावल की शुद्धता के बारे में कोई भ्रम नहीं पालना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें