अयोध्या : अवैध रूप से शिक्षकों के विनियमितीकरण संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक हुए निलंबित

अयोध्या। शिक्षकों के अवैध रूप से विनियमितीकरण के संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पांडेय का हुआ निलंबन,
इस मामले में संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पांडेय से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया उनके कार्यकाल में हुआ विनियमितीकरण पूर्ण रूप से नियमानुसार है राजनीतिक साजिश के तहत उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है उनके द्वारा बताया गया मंडलायुक्त अयोध्या की रिपोर्ट में यह दर्शाया गया है।

विनियमितीकरण नियम विरुद्ध प्रतीत होता है जोकि अपने आप में एक संदेश पूर्ण टिप्पणी है, उन्होंने बताया हाई कोर्ट की डबल बेंच ने उनके द्वारा किए गए शिक्षकों के विनियमितीकरण को सही माना है,संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पांडेय द्वारा बताया गया मंडलायुक्त से आख्या प्रस्तुत करने के संबंध में एक सप्ताह का समय मांगा गया था पर उनको एक सप्ताह का समय भी मुहैया नहीं कराया गया।

देर शाम निलंबन का आदेश होते ही संपूर्ण शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया, बताते चलें तदर्थ शिक्षकों की अवैध रूप से विनियमितीकरण की शिकायत गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक अभय सिंह के द्वारा विधानसभा में समिति के समक्ष उठाई गई थी जिसके पश्चात जांच आरोपित अधिकारी संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पांडेय को ही सौंप दी गई थी , विधायक अभय सिंह द्वारा पुनः शिकायत के बाद जांच प्रशासन द्वारा मंडलायुक्त अयोध्या को सौंपी गई, देर शाम मंडलायुक्त अयोध्या की संस्तुति पर संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पांडेय का निलंबन किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें