अयोध्या पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंतर्जनपदीय शराब तस्कर हुए गिरफ्तार

अयोध्या। जनपद के रौनाही पुलिस को अंतर्जनपदीय शराब तस्करों को पकड़ने में उस समय मिली जब अयोध्या पुलिस के द्वारा निर्देशित होने के बाद रौनाही पुलिस के द्वारा रौनाही में चेकिंग लगाकर लाल रंग की ट्रैक्टर ट्राली को लखनऊ से चलकर बिहार जाने के संबंध में मुखबिर की सूचना पर लाल रंग की ट्रैक्टर ट्राली रोका गया।

चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर का नंबर चेक करने पर ट्रैक्टर का नंबर मुरादाबाद जनपद की मोटरसाइकिल का निकला संदेह पुख्ता होने के बाद जब बल्लियों लदी ट्राली की चेकिंग की गई तो बल्लियों के बीच बॉक्स बनाकर रखी हुई 178 पेटी शराब को बरामद किया गया जिसमें शराब की 5280 बोतलें बरामद की गई । एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया सुबह ही लखनऊ से मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चेकिंग लगाकर शराब की बड़ी खेप के साथ अंतर्जनपदीय शराब तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई उनके द्वारा बताया गया पकड़े गए।

शराब तस्करों में से एक सोनीपत हरियाणा का हुआ दूसरा झुंझुनू राजस्थान का रहने वाला है पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया शराब की तस्करी कर की राजस्थान से मुज़फ़्फ़रपुर बिहार ले जाया जा रहा था एसपी ग्रामीण ने बताया पकड़ी गई शराब तस्करों पर उसी धाराओं में कार्रवाई की जा रही है साथ ही बताया गया पकड़ी गई शराब की बाजारों कीमतें 15 लाख रुपए की आंकी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें