अयोध्या : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं नें किया पौधरोपण, कहा- पेड़ है तो भविष्य है

अयोध्या। एक पेड़ देश के नाम अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि अयोध्या जिला के कार्यकर्ताओं ने सोहावल खण्ड में अशोक के पौधे का रोपण कर व अमलतास एवम् अर्जुन का बीजारोपण कर वसुधा को हरा-भरा करने का संकल्प लिया एवं बीज को पेड़ बनाने की इस यात्रा में सभी की सहभागिता का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला पर्यावरण संयोजक धर्मवीर सिंह चौहान ने बताया कि संपूर्ण विश्व ग्लोबल वार्मिंग और उसके कारण हो रहे क्लाइमेट में भयंकर बदलाव से भयभीत है ।मानव जीवन वायु पानी और अन्न पर पूरी तरह से निर्भर है। जिसमें वायु (ऑक्सीजन ) के बिना तो जीवन की कल्पना प्रतिपल की है, अर्थात मनुष्य की श्वास–श्वास वायु से ही संभव है।

हमारे भारत देश में प्रति व्यक्ति केवल 28 पेड़ ही है, जबकि आवश्यकता प्रति व्यक्ति 422 पेड़ की है । पेड़ो की प्रति व्यक्ति यह संख्या अंतरराष्ट्रीय मानकों द्वारा निर्धारित की गई है। जिला पर्यावरण सह संयोजक हरिसहाय ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने वर्ष भर चलने वाले अभियान एक पेड़ देश के नाम अपने हाथों में लिया है । प्रथम चरण में बीजारोपण से वृक्षारोपण करना है । इसके लिए घर-घर नर्सरी बनाना है। प्रत्येक घर में कम से कम 10 बीजों का रोपण हो, ऐसा लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का है ।प्रथम चरण मार्च में पूर्ण करना है तत्पश्चात् तैयार पौधों का रोपण करना है।

इस अवसर उपस्थित कार्यकर्ताओं को नीम, पाकड़, पीपल, बरगद, जामुन, चितवन, गूलर आदि के एक सौ एक पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम में अभिषेक, विशाल, सुनील सिंह, सुरेंद्र कोरी,राजकुमार, लवकेश, विश्वास, शुभम सिंह, कपिलदेव तिवारी, आशुतोष सिंह, कुलदीप कांत, इंद्रदेव आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें