
आजमगढ़. बीते दिनों आजमगढ़ में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ने को लेकर पुलिस की चिंता बढ़ती जा रही थी जिसके चलते एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसपी सुधीर सिंह रणनीति पर रणनीति बना कर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से होमवर्क कर रहे थे
तरवा थाना क्षेत्र के बास गांव में बीते 14 अगस्त को प्रधान की हत्या का मुख्य अभियुक्त 1 लाख का इनामी सूर्यांश दुबे गुरुवार की देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया गया
तरवा क्षेत्र के व्यवसाई से लेकर आम आदमी तक परेशान रहते थे अपराधी सूर्यांश आए दिन लोगों को धमका कर फिरौती फिरौती मांगना इसका मुख्य पेशा हो गया था
पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता ने मनोबल काफी ऊंचा किया होगा
अब यह देखना है कि आने वाले दिनों में अपराधियों के सफाया अभियान कितना रंग और लगता है









