बहराइच : कृषि वैज्ञानिक ने बताया पराली का उपयोग और दिए अच्छी फसलों के टिप्स

नानपारा/बहराइच l कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर शशिकांत बरगाह ने शासन की मंशा के अनुरूप पराली को ना जलाकर उसका सदुपयोग करने एवं अच्छी फसलों को उगाने के टिप्स दिए।

कृषि वैज्ञानिक ने किसानों से कहा कि खरीफ की फसलों धान ,मक्का, ज्वार, बाजरा आदि कि जब प्रॉपर मैच्योरिटी आ जाए तो अच्छी तरह से कटाई करके उसका भंडारा करें जिससे कीट आदि न लगे अब समय आ गया है रवि की फसलों का जैसे जो चना, मसूर, मटर,अलसी आदि ऐसी फसलों को लगाने के लिए उन्नत किस्म के बीजों का प्रयोग करते हुए बीज शोधन के लिए कृषि यंत्र का प्रयोग करें ।

एक प्रश्न के उत्तर में श्री बरगाह  ने कहा कि किसान भाई धान की कटाई मैन्युअल या लेबर से या कंबाइन से करते हैं तो नीचे से कटाई करें तरह-तरह के मास्च आते हैं जिनसे अच्छी कटाई कर सकते हैं उन्होंने हैप्पी सीडर एवं सुपर सीटर से खेतों को तैयार करने की सलाह दी ।

वैज्ञानिक ने कहा कि सुपर सीटर से जुताई एवं बुवाई एक साथ होती है और पराली का निस्तारण भी हो जाता है तथा पाटा भी चलता है ।इससे हमारे परली का सदुपयोग हो जाएगा किसान भाई खेतों में प्रणाली को ना जलाएं ।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें