
चित्र परिचय : नानपारा में शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक एवं मौजूद नागरिक
नानपारा/बहराइच l शांति समिति की बैठक कोतवाली नानपारा के पुलिस चौकी राजा बाजार में एसडीएम नानपारा अजीत परेश की अध्यक्षता में हुई जिसमें सभी लोगों से आगामी त्यौहार नवरात्र दुर्गा पूजा एवं दशहरा शासन की गाइडलाइन के अनुरूप परंपरागत शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई l बैठक को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, दीक्षित महाराज, चेयरमैन अब्दुल मोहीद राजू ,मौलाना मोइनुद्दीन कादरी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जंग बहादुर यादव कोतवाल नानपारा शमशेर बहादुर सिंह सहित भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।










