बहराइच : चला बुलडोजर, रास्ते  की जमीन से हटवाया अतिक्रमण

फखरपुर/बहराइच। शुक्रवार को कैसरगंज तहसील क्षेत्र के कुंडसपरा मे उच्च न्यालय के आदेश पर तहसील प्रशासन ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर रास्ते की जमीन पर बने 5 मकान को बुलडोजर से गिराकर  अतिक्रमण से मुक्त कराया।
फखरपुर ब्लॉक के कुंडसपरा गाटा संख्या 1082 जो जमीन रास्ते मे दर्ज हैं।

उस जमीन पर गांव के समसुल, कमर मोहम्मद,साबिर बशीर,कुद्दुस शकीला बानो, पक्का मकान बना हुआ था शुक्रवार को तहसीलदार अजय कुमार नायब तहसील दार बृजेश कुमार  व कानूनगो फखरपुर राममनोहर व क्षेत्रीय लेखपाल अशीष कुमार,लेखपाल महावीर राय,लेखपाल उमेश श्रीवास्तव सतीस कुमार,हल्का दरोगा राजनरयन तिर्पाठी पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और सरकारी जमीन पर बने मकान को बुलडोजर से गिरा दिया।

नायब वृजेश कुमार महावीर ने बताया की रास्ते के जमीन अतिक्रमण हटवाने के लिए उक्त गांव निवासी भिखारी लाल ने रीड दायर की थी। इसपर 67 की कार्यवाई के बाद बेदखली का नोटिस देकर बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया है। उच्च न्यायालय का आदेश भी था उन्होने बताया कि रामकुमार के मकान को गिराया गया है।वही भिखारी लाल ने बताया कुछ अंश छोड़ दिया गया है जिससे हम अभी सन्तुष्ट नही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें